खगड़िया। बिहार के अन्य जिलों में पुलिस कर्मियों द्वारा ही शराबबंदी का माखौल उड़ाने का मामला सामने आने पर मुख्यालय के आदेश के आलोक में बीते गुरुवार की देर शाम पुलिस लाइन में छापामारी की गई। एसपी मीनू कुमारी के आदेश पर सदर एसडीपीओ आलोक रंजन के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अविनाशचंद्र, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व पुलिस बलों के द्वारा अचानक दबिश दी गई। पुलिस लाइन में रह रहे जवानों व अधिकारियों के आवासों का सर्च किया गया। इस दौरान ब्रेथएनलाइजर से कई पुलिस कर्मियों की जांच भी की गई। इससे पुलिस लाइन में रह रहे कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस को इस तरह के मामले पकड़ में नहीं आए। सदर एसडीपीओ के अनुसार इस तरह का मामला सामने नहीं आया।
झूठा कौन, ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट या मेडिकल जांच रिपोर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस