परहा के छात्रों ने जल जीवन हरियाली की बनाई श्रृंखला

अरवल : प्रखंड क्षेत्र के परहा मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली को प्रदर्शित किया। बच्चों ने एक दूसरे के साथ बैठकर जल जीवन हरियाली लिखते हुए मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही लोगों को प्रेरित किया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने बताया कि बच्चों में मानव श्रृंखला को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ अभिभावकों से मिलकर मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की। बताया कि पर्यावरण की रक्षा जरूरी है। जिस ढंग से मौसम में बदलाव हो रहा है वह मानव जाति के लिए चिताजनक है । जागरूकता को बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला आने वाले समय में लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार