किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अजीम टोला के रसोईया हुस्न बेगम (46) की सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन पर रसोईया संघ की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया। बताया जाता है कि हुस्न बेगम पति स्व. मंसुर आलम हर दिन की तरह सोमवार की सुबह भी मध्याह्न भोजन बनाने हेतु विद्यालय गईं थी। सभी कामकाज निपटाने के बाद करीब ढाई बजे विद्यालय से घर के लिए निकली लेकिन इसी बीच रास्ते में ही वह अचानक गिर पड़ी। आनन फानन में ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन ले गए जहां ड्य्टी कर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेने किसान कोलकाता रवाना यह भी पढ़ें
हुस्न बेगम की मौत से परिजन काफी सदमे में है। पुत्र हसन रजा (17) व सद्दाम हुसैन (14) का रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हसीब भारती ने बताया कि ठंड लगने से मौत होने की बात सामने आई है। जबकि अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया की घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। रसोइया के निधन पर मुखिया मुनाजिर आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हसीब भारती, पूर्व मुखिया पिटू चौधरी, संकुल समन्वयक अकबर आलम, प्रधान शिक्षक हसनैन कौसर, शिक्षिका शमा परवीन, वार्ड सदस्य जहिरुल आलम आदि ने शोक संवेदना व्यक्त कर प्रशासन व विभाग से सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस