बेगूसराय। मानव संसाधन विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के यू डाइस का कार्य तेज कर दिया है। निजी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग ने बीस जनवरी तक हर हाल में यू डाइस कोड लेने के लिए आवेदन करने की मोहलत दी है। आवेदन करने वाले स्कूलों का सत्यापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे।
जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन निजी स्कूल को यू डाइस कोड नहीं मिला है। वो विद्यालय विहित प्रपत्र में पूरी जानकारी 20 जनवरी तक समग्र शिक्षा, सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा कराएंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत ही यूडाइस कोड के लिए राज्य एवं मानव संसाधन मंत्रालय को अग्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना यू डाइस कोड वाले स्कूलों के लिए अब बड़ी समस्या यह हो सकती है कि वहां के बच्चे सरकार के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, ना ही उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक लाभ मिल सकेगा। हाल के वर्षों में एनआइओएस के प्रशिक्षण उपरांत उसे स्वीकृति नहीं मिलने के पीछे भी यही कारण रहा है। दबाव में प्रशिक्षण सेंटरों को कोड तो मिल गया, मगर वह यू डाइस नहीं था। जिसका प्रभाव शिक्षक नियोजन में भी पड़ा है। अधिकारी बताते हैं कि पहले यह कोड बहुत ही आसानी से मिल जाया करता था, अब इसे काफी कठिन प्रक्रियाओं के बाद ही मिल सकेगा। पहले बीईओ, फिर डीईओ जांच करेंगे।
22 बोतल शराब के साथ बाइक बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस