जासं, छपरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जल जीवन हरियाली की अद्भुत झांकी दिखेगी। दहेज प्रथा, शराबबंदी और अन्य कुप्रथा के विरुद्ध झांकियों की लंबी श्रृंखला दिखेगी। सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी से परिपूर्ण झांकी भी निकाली जाएगी। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु परामर्शदातृ समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सरकार की योजनओं, उपलब्धियों से जुड़ी हुए संदेश देती हुई आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। दिन में फैन्सी मैच का आयोजन किया जायेगा एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह का शानदार आयोजन कराने का निर्देश दिया और कहा कि सभी पदाधिकारी, जिनको जो कार्य आवंटित किया गया है, उसे ससमय पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों के द्वारा झांकी निकाली जाएगी, वे उसके थीम एवं डिजाइन तैयार कर उप विकास आयुक्त को जानकारी दें और बेहतर झांकी निर्माण का प्रयास करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का नोडल बनाया गया । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 3:30 बजे अपराह्न में प्रारम्भ करायें और उसमें कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित सरकारी विद्यालयों की सहभागिता के लिए प्रयास करें। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किये जाने की बात जिलाधिकारी के द्वारा कही गयी। विशेष साफ-सफायी एवं रंग रोगन कराने का निर्देश दिया । बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आयोजन समिति सदस्यगण उपस्थित थे।
क्लब फूट का ऑपरेशन आरबीएसके के तहत नि:शुल्क हुआ शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस