नगर परिषद के वार्ड सं. सात में एक शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। 110 लोगों को गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया। गोल्डन कार्ड प्रदान करते हुए वार्ड पार्षद राजू राम ने कहा कि गोल्डन कार्ड मिलने से अब गरीबों का इलाज सरकार एवं देश के चयनित प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क होगा। यह पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा है, जो बीमारी की अवस्था में गरीबों के लिए सहारा बनेगी। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू कुमार ने कहा कि इस वार्ड में 7 दिसंबर को दो दिवसीय शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिनमें से 110 लोगों का गोल्डन कार्ड बनकर आ गया है । इस अवसर पर पूर्व पार्षद कृष्णा यादव भी उपस्थित रहे।
जनता के हित में है नागरिकता संशोधन कानून यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस