बरौनी, बेगूसराय। सोमवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या- सात पर खड़ी राजेन्द्र नगर- सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर अचानक एक विक्षिप्त महिला के चढ़ जाने से रेलयात्रियों में अफरातफरी मच गई। मालूम हो कि उक्त ट्रेन में सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर वापस लौट रहे अभ्यर्थियों से भड़ी हुई थी। इस दौरान किसी भी बोगी में एक तिल रखने तक की भी जगह नहीं थी, यहां तक कि गार्ड के बोगी भी अभ्यर्थियों से भरे हुए थे। ट्रेन ज्यों ही बरौनी जंक्शन पहुंची और बोगी में इंजन को लगाया गया तो एक विक्षिप्त महिला ट्रेन की इंजन पर चढ़ गई। इस दौरान रेल यात्रियों, अभ्यर्थियों ड्राइवर के द्वारा मना करने के बावजूद भी नहीं उतर रही थी। नतीजा स्टार्टर दिए जाने के बावजूद भी ड्राइवर ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना नहीं कर रहे थे। ड्राइवर अभ्यर्थियों को गार्ड बोगी से उतारने सहित इंजन पर से उक्त महिला को उतारे बगैर ट्रेन ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। काफी देर के बाद पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करके उक्त महिला को इंजन पर से उतारा गया। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को वापस अपने- अपने घर लौटने के लिए वैकल्पिक ट्रेन की घोषणा की गई। इसके बाद ही अभ्यर्थी उक्त ट्रेन से उतरे और ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना कराया गया।
मकर संक्रांति को लेकर बलिया बाजार में लगे जाम में फंसे डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस