बेतिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से बस स्टैंड में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में बस स्टैंड से चलने वाले विभिन्न वाहनों के चालकों और सह चालकों के आंख की जांच की गई। जिन चालकों के आंख में गड़बड़ी मिली उनके लिए चश्मा बनाने का ऑर्डर दिया गया। इस अवसर पर एमवीआई सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे से बचाव के लिए आंख ठीक रहना काफी जरूरी है। आंख ठीक रहने पर दुर्घटना की संभावना काफी कम हो जाती है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा करीब 40 चालकों एवं सहचालको की आंख की जांच की गई। नेत्र रोग बिशेषज्ञ ने आंख की सुरक्षा के लिए बस चालकों व सहचालकों को उचित सलाह भी दी। इसके बाद एमवीआई ने प्रदुषण जांच मोबाइल सर्विस वैन से कई वाहनों की ऑन द स्पॉट प्रदुषण की जांच की। जांच में मानक पर खरे नही उतरने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसुला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विभिन्न माध्यम से तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एमजेके कॉलेज में ट्रैफिक गेम व क्वीज का आयोजित कर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया। डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक सप्ताह तक चलेगा। इसके अलावा मोबाइल पीयुसी वैन के माध्यम से जगह जगह प्रदूषण की विशेष जांच अभियान चलाया गया। हरिवाटिका चौक व कलेक्ट्रेट चौक के समीप प्रदूषण जांच के तहत सैकड़ों वाहनों का ऑन द स्पॉट प्रदूषण जांच किया गया। इस अवसर पर मोबाईल ऑफिसर राकेश कुमार सहित परिवहन विभाग के कई लोग मौजूद रहे।
हाथ से हाथ मिलाकर लेंगे जल जीवन हरियाली की रक्षा का संकल्प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस