गोपालगंज। केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी को दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर दूसरे चरण की परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। परीक्षा को लेकर शहर में परीक्षा केंद्र के चयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दो पाली में होने वाली इस परीक्षा में 1065 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इस बीच परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में सिपाही भर्ती परीक्षा दो दिन कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत पहले चरण में 12 जनवरी को परीक्षा हुई। दूसरे चरण में 20 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर के कमला राय महाविद्यालय को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दिन केंद्र के मुख्य पर गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्देश जारी किया गया है। अलावा इसके सभी परीक्षा केंद्र पर महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। ताकि महिला परीक्षार्थियों की भी जांच हो सके। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र व कलम ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र के गेट पर तमाम परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। दो पाली में होने वाली इस परीक्षा की पहली पाली सुबह दस बजे से बारह बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के चार बजे तक होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस