थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार की रात छापेमारी अभियान थानाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। लेकिन धंधेबाज भागने में सफल रहे। वहीं एक युवक को नशे की हालत में पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरिया में काफी दिनों से देसी शराब निर्माण का कार्य करने की सूचना मिल रही थी। जिसके पीछे पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी। लेकिन धंधेबाज पकड़ में नहीं आ रहे थे। रविवार की रात सुहागी देवी पति धुरफेकन बिद के यहां छापेमारी की गई। मौके पर से पति-पत्नी भागने में कामयाब हो गए। घर में तलाशी के दौरान 50 किलोग्राम महुआ दो बोरा में एवं दो गैलन में ढाई ढाई लीटर कुल पांच लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद की गई। वापसी के दौरान ग्राम मेढ़ में दो अंडा दुकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस के आते देख दोनों अंडा दुकानदार पहले ही दुकान छोड़कर भाग निकले। बल्ली चौहान की दुकान पर तलाशी लेने पर पांच पीस देसी महुआ शराब ढाई सौ एमएल के पॉलिथीन में पैक की हुई बरामद की गई। साथ ही पांच लीटर का एक सिलेंडर एक छोटा चूल्हा जब्त कर लिया गया। वहीं बगल में ही रविद्र चौहान की अंडा दुकान से सात पीस दो सौ एमएल के देसी महुआ शराब का पैकेट बरामद किया गया एवं उसके दुकान से 15 लीटर का एक गैस सिलेंडर एवं एक गैस चूल्हा जब्त कर लिया गया। पास में ही एक युवक अंडा दुकान से ही शराब खरीद कर सेवन किया था और बैठकर अंडा खा रहा था। जोकि अत्यधिक नशे में पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाया गया। जिसे सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
सामाजिक सरोकार को मजबूत करेगी मानव श्रृंखला :डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस