नेहरू सेवा सदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को कृषि उपादान सह संक्रांति मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कृषि यंत्रीकरण, खेतों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, खेत-खलिहान सहित कृषि उत्पादन के बाजार की जानकारी दी जाएगी। मेले के आयोजन को ले आयोजन समिति की एक बैठक सोमवार को उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई।
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डुमरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि मेले के माध्यम से ग्रामीणों को जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत विकास सेवकों व किसान सलाहकारों के माध्यम से उन्नत तकनीकी शिक्षा से संबंधित प्रशिक्षण स्टॉल लगाया जाएगा। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कृषि गुणवत्ता, उत्पादन व बाजार से संबंधित जानकारी देंगे। वहीं, कृषि यंत्रों में ट्रैक्टर, जीरोटील, श्रीविधि, हार्वेस्टर, नवीन कृषि यंत्रों के स्टाल में किसानों को आय दोगुनी करने वाले यंत्रों की जानकारी दी जाएगी। जिले के अधिकारियों का दल किसानों की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण करेंगे। बैठक में श्याम सिंह, अनिल कुमार, बटल सोनकर, बनारसी कुशवाहा, पवन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र पटेल, चंद्रभूषण सिंह, राकेश कुमार मुन्ना, नीरज कुमार, राजेंद्र सिंह, कुंज बिहारी महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
एंबुलेंस से लेकर स्कूली बच्चों के वाहन भी घंटो जाम फंसे रहे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस