आरा। डीएवी स्कूल जगदीशपुर के निदेशक हिमांशु कुमार की पहल पर विद्यालय के छात्रों द्वारा जगदीशपुर के नया टोला मोड़ पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने मे अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्याम किशोर रंजन, थानाध्यक्ष ईश्वर चंद पाल, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ,विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह व मैनेजर रंजन तिवारी तथा स्थानीय गणमान्य लोगों का मार्गदर्शन के साथ सराहनीय सहयोग रहा। विद्यालय के छात्रों ने नया टोला मोड़ पर लोगों को सड़क मार्ग के उपयोग करने की दिशा में बरती जाने वाली सतर्कता से अवगत कराया। विशेषकर मोटर साइकिल की सवारी करने वाले व्यक्तियों को हेलमेट उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और ऐसे लोगों को अपनी ओर से गुलाब का फूल भेंट करते हुए उनके प्रति आभार एवं सम्मान प्रदर्शित किया गया। साथ ही लोगों को सड़क परिवहन नियम को अपनाने की बात कही। डीएवी स्कूल द्वारा जनहित में किए जाने वाले ऐसे प्रयास को आम जनता ने काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय बताया।
महाराजा कॉलेज के अस्तित्व बचाने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस