सहरसा। सीएए और एनआरसी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। धरना में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, चंद्र किशोर यादव, मंजूर आलम, गंगा राय, उपेन्द्र मेहता, अफरोज आलम, मजहर खान, मो. सद्दाम, मदन यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। धरना के दौरान पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के नेतृत्व में सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध जारी रखने का निर्णय लिया। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दूर करने में असफल रही है। जिस कारण जनता का दूसरे मुद्?दे की ओर ध्यान भटकाना चाहती है।
सेविकाओं का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस