संसू.,अररिया: जिला अंतर्गत 14 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस परीक्षा में कुल आवंटित 11 ह•ार 664 अभ्यर्थियों में 9 ह•ार 842 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही 1822 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा समाप्त होने के बाद डीईओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है और किसी भी केंद्र से कदाचार की कोई सूचना नही है। इससे पहले दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा में सुरक्षा के ²ष्टिकोण से सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। उड़नदस्ता बल, स्टेटिक दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे गए सवालों से खुश तो कोई मायूस न•ार आए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दो दिवसीय शीत शिविर संपन्न यह भी पढ़ें
किन केंद्रों पर कितने अभ्यर्थी हुए शामिल
सिपाही भर्ती परीक्षा के कुल चौदह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल आवंटित 11 ह•ार 664 अभ्यर्थी में 9 ह•ार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1822 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। जिसमे अररिया कॉलेज अररिया के पहली पाली में आवंटित 792 अभ्यर्थी में 683 उपस्थित और 109 अनुपस्थित। दूसरी पाली में 792 आवंटित में 670 उपस्थित और 122 अभ्यर्थी अनुपस्थित, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में 792 आवंटित में 661 उपस्थित और 131 अनुपस्थित। वही दूसरी पाली में 792 आवंटित में 678 उपस्थित और 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित, एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज में 504 आवंटित में 433 उपस्थित और 71 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 504 आवंटित में 429 उपस्थित और 75 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय अररिया आरएस में 480 आवंटित में 427 उपस्थित और 53 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 480 आवंटित में 399 उपस्थित और 81 अनुपस्थित, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर में 432 आवंटित में 347 उपस्थित और 85 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 432 में 366 उपस्थित और 66 अनुपस्थित, अररिया पब्लिक स्कूल में 384 में 325 उपस्थित और 59 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 384 में 330 उपस्थित और 54 अनुपस्थित, आ•ाद एकेडमी में 384 में 332 उपस्थित और 52 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 384 में 319 उपस्थित और 65 अनुपस्थित, अल शम्स मिलिया कॉलेज में 384 में 311 उपस्थित और 73 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 336 में 280 उपस्थित और 56 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय अररिया आरएस में 336 में 276 उपस्थित और 60 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 336 में 284 उपस्थित और 54 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय अररिया बा•ार में 336 में 274 उपस्थित और 62 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 288 में 253 उपस्थित और 35 अनुपस्थित, कुकुरवा स्कूल अररिया में 288 में 238 उपस्थित और 50 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 288 में 242 उपस्थित और 46 अनुपस्थित, एमएलडीपीके इंटर कॉलेज में 288 में 241 उपस्थित और 47 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 288 में 242 उपस्थित और 46 अनुपस्थित, उच्च मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर में 240 में 189 उपस्थित और 51 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 240 में 202 उपस्थित और 38 अनुपस्थित, महिला कॉलेज अररिया में प्रथम पाली में कुल आवंटित 192 अभ्यर्थियों में 159 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जब्कि 33 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में कुल आवंटित 192 में 168 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहें वही 24 अनुपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस