कुटुंबा प्रखंड का महाराजगंज पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के बाद अंतिम क्षणों में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। चुनाव का स्थगन आदेश प्राधिकार ने दिया था। मामला था कि उक्त पैक्स से पूर्व मुखिया नीलम देवी का नाम मतदाता सूची में विलोपित कर दिया गया था। इस मामले को ले नीलम देवी ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया और प्राधिकार ने चुनाव पर स्थगन आदेश जारी कर दिया था। प्राधिकार ने पूर्व मुखिया नीलम देवी का नाम मतदाता सूची में बहाल कर चुनाव का आदेश व तिथि जारी किया है। बीडीओ सह आरओ लोक प्रकाश ने बताया कि प्राधिकार से प्राप्त पत्र के आलोक में चुनाव की तिथि 20 जनवरी तथा मतगणना भी उक्त तिथि को कराकर परिणाम घोषित करने की बात बतायी गयी है। उक्त पैक्स में चुनाव की तिथि घोषित किए जाने से मतदाताओं एवं प्रत्याशियों में एक बार फिर नयी खुशी देखी जा रही है।
रालोसपा शिक्षा में सुधार को 24 को बनाएगा मानव श्रृंखला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस