संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : बिहार रेल दैनिक यात्री संघ के तत्वावधान में रविवार को धनौरी शाखा पूर्व रेलवे की एक बैठक धनौरी स्टेशन के समीप हुई। बैठक की अध्यक्षता यात्री संघ के धनौरी शाखा अध्यक्ष सुखदेव मोदी ने की। बैठक में सचिव रामशंकर सिंह, प्रमोद पांडेय, श्याम सुंदर सिंह, सरोज कुमार, विवेकानंद चौधरी, अनुग्रह सिंह ने कहा कि धनौरी स्टेशन पर दोपहर बाद किसी ट्रेन का ठहराव नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन एवं 13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन, 13020 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का धनौरी स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई। बैठक में धनौरी रेलवे स्टेशन पर यूटीआई मशीन से टिकट उपलब्ध कराने, धनौरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक को ऊंचा करने, विश्रामालय का विस्तारीकरण, साहेबगंज से जमालपुर तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन को किऊल तक चलाने की मांग की गई। दैनिक यात्री संघ ने विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक मालदा, महाप्रबंधक कोलकाता पूर्व रेलवे, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक को भेजा है।
बालिका सम्मान व पर्यावरण संरक्षण सबका दायित्व : अमरेश शांडिल्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस