जिले में थैलेसीमिया डे केयर सेटर की होगी स्थापना

पूर्णिया। जिले में थैलासीमिया डे केयर सेटर की स्थापना का फैसला किया गया है। जिले में बड़ी संख्या में थैलासीमिया के मरीज हैं। जिन्हे उपचार से लेकर ब्लड तक की समस्या का समाना करना पड़ता है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने फैसला लिया है कि कई जिलों के साथ पूर्णिया में केयर सेटर खोला जाएगा जिससे जिले और आसपास के मरीज लाभ उठा पाएंगे। राज्य में हेमाटौलाजिस्ट चिकित्सक नहीं है। राज्य से 20 डाक्टरों को हेमाटौलोजिस्ट के प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजने की योजना है। जिससे थैलेसीमिया रोगियों को संपूर्ण इलाज और देखरेख बाहर का रुख नहीं करना पड़े। जिला थैलेसीमिया केयर के ब्रजेश कुमार ने उक्त बातों की जानकारी पटना में हुई बैठक से लौट कर दी।

टी-20 में सरसी ने पूर्णिया को हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार