गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे रैक प्वाइंट के बगल में स्थित गिट्टी बिक्री केंद्र पर शनिवार को हुई कुख्यात राजकुमार शर्मा की हत्या मामले में उनके भाई दिलीप शर्मा के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिवान जिले के सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर विशुनपुर गांव निवासी दिलीप शर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि वह चार बजे सुबह से ही रेलवे रैक पॉइंट पर मजदूरों के माध्यम से गिट्टी उतरवा रहे थे। दिन के साढ़े ग्यारह बजे के लगभग में उनके भाई राजकुमार शर्मा हथुआ रेलवे स्टेशन स्थित रेक पॉइंट पर आकर उनसे मिले। जहां से राजकुमार शर्मा कुछ दूरी पर स्थित अपने गिट्टी बिक्री केंद्र पर चले गए। इस दौरान दिलीप शर्मा ने अपने आवेदन में बताया है कि उन्हें सवा एक बजे के लगभग दिन में उनके कुछ नजदीकी लोगों द्वारा उन्हें फोन कर सूचना दी गई कि दो तीन अपराधियों द्वारा उनके भाई राजकुमार शर्मा को गोली मार दिया गया हैं। जिसके बाद वह जमीन पर गिरे हैं। मामले में कुख्यात राजकुमार शर्मा के भाई दिलीप शर्मा के आवेदन पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सिपाही भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे 82 परीक्षार्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस