पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण को लेकर रविवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में जन वितरण दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सुभाष कुमार ने सभी डीलरों को पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आधार सीडिग के तरीके बताए। साथ ही आधार सीडिग में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए छूटे हुए नाम को मशीन में आधार के द्वारा जोड़ने संबंधित जानकारी भी दी। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, एमओ शशिकांत कुमार ने बताया कि सभी डीलरों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने लाभुकों से जल- जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील करें। लाभुकों को सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन प्रति जागरूक करें ताकि वे मानव श्रृंखला में शामिल होकर विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बन सकें। मौके पर कार्यपालक सहायक अमन राज, डीलर नरेश कुमार, शशिकांत कुमार, योगेंद्र पासवान, दरोगी प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद, मदन रजक, बलविदर सिंह समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस