गोपालगंज। जिला मुख्यालय में बनाए गए एकमात्र परीक्षा केंद्र पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वाधान में सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। दो पालियों में हुई इस परीक्षा के दौरान कुल 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण लोगों की भीड़ केंद्र के बाहर नहीं दिखी।
रविवार को सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा परीक्षा प्रारंभ होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर सभी केंद्रों की कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। इस बीच अधिकारियों के वाहन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल सहित कई पदाधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।अलावा इसके उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने सभी केंद्रों की जांच पड़ताल की। सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए सभी केंद्रों पर महिला कर्मी की तैनाती की गई थी। सभी केंद्रों पर कड़ी चौकसी होने के कारण कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। प्रशासनिक स्तर पर सख्ती के कारण किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ भी नहीं दिखी। सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 1200 परीक्षार्थियों में से मात्र 1118 आवेदकों ने ही हिस्सा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस