जमुई। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड जदयू कार्यालय में रविवार को जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पटना में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पार्टी सदस्यों के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार बिद शामिल हुए। कार्यकर्ता गणेश प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि 24 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। बैठक में जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह, दहेज प्रथा को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया ताकि इन सामाजिक बुराईयों के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विर्श्व रिकॉर्ड बनाया जा सके। बैठक में रामदयाल मेहता, पवन कुमार बिद, शशि शेखर सिंह, रोशन कुमार, फुलेर्श्वर साव, नकुल शर्मा, सुरेश चौधरी, मनोज शर्मा, कन्हैया प्रसाद गुप्ता के अलावा दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीएए के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस