आरा। बबुरा स्थित खेल मैदान में घुड़दौड़ प्रतियोगिता तथा फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग मैच का फाइनल मैच खेला गया। सबसे पहले ग्यारह बजे से विभिन्न स्थानों से पहुंचे घोड़ों के बीच घुड़दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। काफी संख्या में शामिल घोड़ों के रोमांचक मुकाबले में प्रथम विजेता बिट्टू सिंह खरैंचा का घोड़ा रहा। वहीं दूसरा विजेता अगरपुरा के विश्वम्भर पांडेय का घोड़ा तथा तीसरा विजेता कोल्हरामपुर के भरत राम का घोड़ा रहा। घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आनंद हजारों दर्शकों ने खूब उठाया।
वहीं मां दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब बबुरा के सौजन्य से संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अपराह्न तकरीबन दो बजे बाद आयोजित कराई गई। फाइनल मैच आरा फुटबॉल टीम तथा बक्सर फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मैच के निर्धारित समय में खेल का फैसला नहीं होने के बाद फैसला टाईब्रेकर से हुआ। जिसमें आरा की टीम ने बक्सर टीम को 5-4 यानि एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। इस मौके पर कमेंटेटर विपिन सिंह व रेफरी रवि सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीवनी हास्पीटल पटना के डायरेक्टर डॉ उपेन्द्र सिंह, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, भाजपा नेता सूर्यभान सिंह, युवा जदयू महासचिव प्रींस सिंह बजरंगी, पैक्स अघ्यक्ष बबुरा भीम सिंह, पूर्व प्रमुख बड़हरा रामेश्वर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, माना सिंह, सिद्धेश्वर नाथ सिंह, संजीव सिंह, बमबम सिंह, जीत प्रकाश, बतक, ज्योति, सुधीर सिंह, नवीन सहित काफी संख्या में गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र का किया निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस