देव पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ अमरेश मिश्रा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मनरेगा के वार्षिक कार्य योजना व पंचम वित्त आयोग योजना को पारित किया गया। साथ ही यह भी सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जो पदाधिकारी बैठक में नही आए है। उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही डीएम को भी प्रस्ताव बना कर वैसे अधिकारियों पर कानूनन करवाई करने का सिफारिस की गई है। बैठक में उप प्रमुख मनीष कुमार ने देव् प्रखंड परिसर में शहीद सह स्वतंत्रता सेनानी स्थल का निर्माण का प्रस्ताव सदन में सर्व सम्मति से पारित किया। उप प्रमुख ने मेला मीटिग हो या महोत्सव मीटिग में स्थानीय जन प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी लोगों को बैठक में बुलाने की बात कहीं। इस दौरान बैठक में मौजूद बिजली विभाग के सहायक अभियंता को बताया गया कि बिजली मरम्मती के नाम पर मेला के 15 दिन पहले से देव में बिजली काट दिया जाता है। उसे अभी से ही पूर्ण कर लिए जाए। वहीं देव के चारो तरफ 3 किलोमीटर के अंदर जितने भी खराब रोड है। उसे शीघ्र मरम्मत कराने की बात कही। इधर प्रखंड में धान खरीद की धीमी गति पर चिता व्यक्त किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देव को रिग रोड के साथ साथ देव के विकास पर मास्टर प्लान बना कर जिला प्रशासन और बिहार सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाय। साथ ही अगली बैठक का समय भी 7 मार्च को निर्धारित किया गया। बैठक में मुखिया विजय दास, उमा देवी धीरेन्द्र रंजन, पंचायत समिति सदस्य सुधीर चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र चौरसिया, मनोज शर्मा, उपेन्द्र यादव, सुरेश भुइंया, सीओ अरुण गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सीडीपीओ, सहायक अभियंता पशु चिकित्सक व लेबर इंस्पेक्टर के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस