अरवल । पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था परंतु उसका असर नहीं देखा जा रहा है। शहर के व्यस्त रोजापर मोहल्ला में शुक्रवार की रात चोरों ने भाजपा नेता नंदकिशोर सिंह यादव के घर से नगदी सहित लाखों रुपये की संपति चुरा लिया। भाजपा नेता ने इसकी सूचना शनिवार को नगर थाना में दी है। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया है। शीघ्र ही इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा। भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि पत्नी गीता देवी घर में सोई हुई थी। ठंड के मौसम के कारण उसे रात में इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह जगी तो देखा कि मकान के कमरों का दरवाजा खुला है। आलमीरा खुला एवं सामान इधर-उधर देखा तो अधिकांश सामान गायब थे। चोरों ने सोने की कीमती आभूषण, कपड़े के साथ ही 16 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया। रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने की मांग की। कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही चोरी की घटना पर लगाम लगेगा।
जननायक की जयंती में सुनिश्चत करें बड़ी भागीदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस