नवादा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नवादा प्रखंड के चयनित दस सेवा बस्तियों (अनुसूचित टोलों) में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित होगी। जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण मुरारी शास्त्री ने बताया कि आरएएस द्वारा युवा दिवस पर हर वर्ष युवाओं की पहल पर रचनात्मक कार्यक्रम किया जाता है। आरएसएस व नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित होगा। एनएमओ से जुड़े पावापुरी मेडिकल कॉलेज के दर्जनों प्रशिक्षु युवा चिकित्सक, जो चिकित्सा क्षेत्र को सेवा कार्य मानकर अपना कैरियर बना रहे हैं वैसे दर्जनों युवा चिकित्सक छात्र नवादा के अनुसूचित सेवाबस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। दसों स्थानों में प्रमुख स्वयंसेवकों की जिम्मेवारी दी गई है। गोवर्द्धन मंदिर के निकट सेवाबस्ती में सुबोध कुमार, बुधौल गांव में मुरली राम, खरीदीबिगहा में मुरारी प्रसाद, ठाकुरबाड़ी रोड में मधुसूदन प्रसाद, गया रोड स्थित आंबेडकर नगर में संदीप कुमार लहेरी, स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंडप के समीप सेवाबस्ती में सविनय कुमार पप्पू, प्रखंड कार्यालय के पीछे गोपाल नगर में ध्रुव भगत, जलमंदिर स्थित सेवाबस्ती में विनय अग्रवाल, विजयपुर (ग्राम आंती सेवाबस्ती) में दिनेश प्रसाद एवं कृष्णपुर (ग्राम- कादिरगंज सेवाबस्ती) में रंजीत कुमार को व्यवस्था के निमित सारी जिम्मेवारी दी गई है।
युवक की हत्या मामले में पांच पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस