प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सौपे मांग पत्र
फोटो नंबर 11 एआरआर 19
कैप्शन: धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद सुकदेव पासवान व राजद कार्यकर्ता।
संसू.रानीगंज(अररिया): रानीगंज प्रखंड कार्यालय के परिसर में शनिवार को सीएए व एनआरसी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार को सीएए व एनआरसी वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार देश को बांटने में लगी हुई है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अररिया दौरा पर रानीगंज से ज्यादा से ज्यादा लोगों से चलने की अपील किया। धरना प्रदर्शन के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की अगुवाई में बीडीओ राजा राम पंडित को राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा। पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए व एनआरसी लाकर सरकार आपसी सौहार्द को मिटाना चाहती है। हमारा देश सभी धर्म, सभी जाति को मानती है। इसलिए सरकार इस देश विरोधी कानून को समाप्त करे। मौके पर राजद जिला महासचिव मो बसीरउद्दीन, कालो पासवान, इंद्रानंद सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ बबलू, दिलीप कुमार सिंह, सौरभ राणा, संतोष कुमार, सरोज कुमार मेहता, कमरुल होदा, हरिनंदन सिंह, भगलु यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
आभूषण दुकान से चोरी के सामान ले जाते चोर रंगे हाथ धाराए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस