केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में कुल 7560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा जिले में दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4 बजे तक होगी। प्रथम पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रिर्पोटिग समय नौ बजे तथा दूसरी पाली के परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग समय एक बजे अपराह्न निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों के बैग को परीक्षा केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर रखे जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक या वीक्षक किसी भी परिस्थिति में मोबाइल या अन्य सामग्री केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन ने नगर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के निकट से जाने वाले मार्गों पर परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा छूटने से आधा घंटा पहले बड़े वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला गोपनीय शाखा में की गई है। जहां पर पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त होती रहेगी। इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र एसवीपी कॉलेज भभुआ शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ डीएवी स्कूल जद्दूपुर भभुआ डीएवी स्कूल भभुआ भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज, भभुआ उच्च विद्यालय भभुआ एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज भभुआ चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल, एमआरएसडी पटेल महिला कॉलेज, भभुआ श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल, भभुआ लक्ष्य पब्लिक स्कूल भभुआ एसएस गर्ल्स हाई स्कूल भभुआ जेम्स इगिलश स्कूल, भभुआ
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस