अरवल : एनआरसी , एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रखंड परिसर में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक एवं इंकलाबी कारवां की ओर से धरना दिया जाएगा। इंकलाबी कारवां के संयोजक सुबोध यादव ने कहा कि देश स्तर पर जारी लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद भी केंद्र सरकार सीएए लागू करने पर आमदा है। संविधान की मूल आत्मा पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समानता और धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए संवैधानिक जन अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए तमाम प्रगतिशील नागरिक को धरना में शामिल होकर विरोध प्रदर्शित करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकृष्ट करेंगे।
मानव श्रृंखला की जागरुकता को चौपाल यह भी पढ़ें
एनआरसी, सीएए और एनपीआर को देश की जनता पर थोपने के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है। सरकार का ध्यान आकृष्ट करने और नागरिक प्रतिवाद पर विचार करने तथा देश, संविधान और भारतीयता को जीनेवाले नागरिकों के हित में गैरजरूरी परेशानियों की बाढ़ को रोकने के लिए अरवल में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस