शिवहर। शनिवार का दिन सड़क सुरक्षा के नाम रहा। सभी अधिकारी व पुलिस अधिकारी सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक नियम समझाते नजर आए। यह उद्यम न सिर्फ जिला मुख्यालय बल्कि सभी थाना क्षेत्रों में किया गया। परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष सह डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार, समिति सचिव सह जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं आवाम को जागरूक करने की शपथ ली। कहा गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन पुलिस एवं फाइन के डर से नहीं स्वयं की रक्षा के लिए करें। मौके पर भू- अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, डीपीओ उमाशंकर पाल, उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) प्रभुनाथ राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में जिलांतर्गत सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरी तैयारी के साथ मनाया गया। इस दौरान शिवहर मुख्यालय की सड़कों पर सुरक्षा मार्च का आयोजन किया गया। वाहन चालकों को सावधान किया गया कि इस तरह के खतरों से खेलकर जीवन नाहक में न गंवाएं। इधर तरियानी छपरा एवं हिरम्मा थाना पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों में ओवर लोडिग से परहे•ा करने की नसीहत दी गई।
नागरिकता संशोधन कानून को ले धरना-प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस