सहरसा। बैंक के एटीएम में कैश डालने का कार्य करने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम के कस्टोडियन द्वारा 14 लाख 59 हजार आठ सौ रुपये का गबन कर लिया गया। मामले में कंपनी के कर्मी मृत्युंजय शर्मा द्वारा कस्टोडियन के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए आवेदन में कहा है कि सहरसा लोकेशन के दो कस्टोडियन दिपेन्द्र कुमार मिश्रा एवं वैभव कुमार द्वारा एटीएम में कैश भरा जाता था। सभी एटीएम का पासवर्ड भी इनलोगों के पास रहता था। कस्टोडियन दिपेन्द्र मिश्रा द्वारा 23 जुलाई को द्वारा पैसा लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिस आलोक में पुलिस ने कैश पिकअप अंकुश कुमार, गार्ड अमित कुमार, निर्मल कुमार एवं कस्टोडियन वैभव कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया था। जिस कारण एटीएम व पिकअप का काम ठप हो गया। कस्टोडियन दिपेन्द्र मिश्र के नहीं मिलने के कारण पासवर्ड की जानकारी के अभाव में कैश डालने का कार्य ठप हो गया। जब कस्टोडियन का व्यवहार संदिग्ध लगने लगा तो एटीएम की जांच सीएमएस बेगुसराय के शाखा प्रबंधक से कराई गई और एटीमए का ऑडिट कराया गया। जिसमें पता चला कि उक्त कस्टोडियन द्वारा ही 14 लाख 59 हजार आठ सौ रुपये का गबन कर लिया गया। मामले में दूसरे कस्टोडियन वैभाव कुमार को भी आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अवैध तरीके से निकाला 18 हजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस