बक्सर : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में नामांकन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालय को आदेशित किया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि विभागीय स्तर पर परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिले भर के 2043 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। नवोदय की परीक्षा को लेकर बनाए गए चार परीक्षा केन्द्रों में एमपी हाईस्कूल, बीबी हाईस्कूल, राजकीय बुनियादी विद्यालय एवं नेहरू स्मारक हाईस्कूल शामिल हैं। इन केन्द्रों में एमपी हाईस्कूल में ब्रह्मपुर, बक्सर एवं नावानगर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, बीबी हाईस्कूल में राजपुर, सिमरी एवं केसठ के बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह राजकीय बुनियादी विद्यालय में चक्की, चौंगाई एवं चौसा तथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में डुमरांव एवं इटाढ़ी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 11.30 बजे से 1.30 बजे किया जाएगा। एमपी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
गिफ्ट ऑफ लाइफ से मिली 11 माह की हनी को जिदगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस