बक्सर : गुरुवार को कोरानसराय बस अड्डा पर अपने ही बस में सवार एक छात्रा से छेड़खानी तथा मारपीट करने का आरोपी बस मालिक उदय सिंह प्राथमिकी दर्ज होते ही फरार हो गया। कोरानसराय पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था।
बताया जा रहा है कि उदय भागकर रोहतास चला गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस को भी एलर्ट कर दिया है। घटना के दूसरे दिन बस मालिक की पिटाई से जख्मी छात्रा को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। विवाद से बस मालिक उदय सिंह का पुराना नाता बताया जाता है पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ माह पूर्व डुमरांव पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कुख्यात अपराधी चंदन गुप्ता से उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ की थी। उस समय एक अन्य युवक के मोबाइल से डुमरांव के एक कोचिग संस्थान के संचालक से रंगदारी की मांग की गई थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद उक्त युवक ने बस के मालिक उदय द्वारा कोचिग संचालक से रंगदारी मांगने की बात कही थी। बाद में पुलिस को पता चला था कि उस विवाद की जड़ में भी कोई लड़की का ही मामला था, जो कोचिग में पढ़ती थी। दबंग छवि वाला उदय पहले भी अपने कारनामों से चर्चित रहा है, लेकिन अपने रसूख के बल पर वह कानूनी कार्रवाई से बच निकलता था। इस बार उस पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है। बताते चलें कि बस में छेड़खानी का विरोध करने पर उसने एक छात्रा की जमकर पिटाई की थी और उसे बस से नीचे उतार दिया था। कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित अड्डों पर छापेमारी जारी है। उधर, भाजपा नेता संतोष दुबे समेत अन्य ने बस पड़ाव पर छात्रा के साथ मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निदा करते हुए आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
गिफ्ट ऑफ लाइफ से मिली 11 माह की हनी को जिदगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस