मधुबनी। पूर्व मध्य रेल प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को जयनगर रेलवे स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इससे अनुमंडल मुख्यालय में अफरातफरी रही। रेल प्रशासन ने कार्रवाई से पहले अतिक्रमण खाली का कई बार नोटिस दिया था। तीन जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण खाली कराया गया
रेल प्रशासन द्वारा तीन जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर अवस्थित शहीद चौक से अतिक्रमण खाली कराने का अभियान प्रारंभ किया गया। शाम तक पटना गददी चौक होते हुए यूनियन टोला तक पहुंचा। यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा। जेसीबी से अतिक्रमण खाली करने के दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों के सामान क्षतिग्रस्त हो गए। दंडाधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
अवैध क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी यह भी पढ़ें
अतिक्रमण खाली कराने के लिए सीओ जयनगर संतोष कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया था। अभियान में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के एईएन वन दिनेश कुमार, आइओडब्ल्यू मनोज कुमार, आरपीएफ दरभंगा के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, आरपीएफ जयनगर प्रभारी नागेन्द्र सिंह, जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम, अपर थानाध्यक्ष एसएन सारंग, देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, जीआरपी प्रभारी बिनोद राम समेत अनय रेल अधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर डिविजन से भारी संख्या में आरपीएफ जवान को भी बुलाया गया था। साथ ही सैप जवान को भी शामिल किया गया था। अतिक्रमणकारियों ने रोजी-रोटी की उठाई बात
रेलवे की भूमि में झोपड़ी एवं गुमटी बनाकर दर्जनों लोगों ने दुकानें खोल ली थीं। अतिक्रमण खाली कराने के अभियान से वे मायूस दिखे। उनलोगों को रोजगार की चिता थी। दुकान कर रहे राजा कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना सिंह, सूरज साह, मालती देवी, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि परिवार के भरण-पोषण की चिता है। इनका कहना है कि इससे पूर्व भी अतिक्रमण खाली कराया गया। फिर दुकान लगाने के अनुमति दे दी गई।
मालूम हो कि रेल प्रशासन द्वारा इससे पूर्व भी अतिक्रमण खाली कराया गया था। मगर, कुछ दिनों के बाद स्थिति जस की तस हो गई। लोगों में यह संशय बरकरार है कि कहीं इस बार भी ऐसा ना हो। इस बाबत पूछे जाने पर अभियान का नेतृत्व कर रहे रेल अधिकारी ने कहा कि ऐसा इस बार कतई नहीं होगा। रेलवे के जमीन की घेराबंदी की जाएगी। रेल की जमीन का अतिक्रमण नहीं हो। इसके लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा। 17 को मधुबनी में हटेगा अतिक्रमण:
कागज पर स्कूल, धरातल पर झोपड़ी यह भी पढ़ें
जयनगर में अभियान समाप्त होने के बाद 17 को मधुबनी स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए पहले ही तिथि निर्धारित कर दी गई है। यहां भी रेलवे की जमीन पर दर्जनों दुकानें खोल ली गई हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस