जहानाबाद। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनिल कुमार ने कहा है कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन को सभी यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो इस उद्देश्य से रेलवे द्वारा यहां सारे उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से ही इस स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। पटना से सैलून से पुनपुन तथा तारेगना स्टेशन से होते आए डीआरएम जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे। उन्होंने प्लेटफार्म के साथ ही स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर जो भी उपाय किया जा सकता है उसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। रेल ट्रैक पार करने में यात्रियों की कठिनाई होती थी उसी के मद्देनजर इसका निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे राजाबाजार रेलवे अंडरपास तथा जहानाबाद कोर्ट ओवरब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे और जो भी जरूरी होगा उस कार्य को करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। उनके आगमन की सूचना को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक की बेहतर साफ-सफाई की गई थी। रेलवे परिसर को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि निश्चित रूप से कोई बड़े अधिकारी आने वाले हैं। कुछ देर तक प्लेटफार्म तथा परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद आईओडब्लू को जहानाबाद स्टेशन से उतर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के ख्याल से इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करें। उन्होंने कहा कि वे चाकंद स्टेशन तक जाएंगे तथा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके राठौर, सीनियर मंडल अभियंता सुजीत कुमार झा, स्टेशन प्रबंधक एचपी सिंह, आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश रंजन, सबइंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी अध्यक्ष कृष्ण कुमार के साथ ही पटना तथा जहानाबाद के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
छात्र लोजपा ने चलाया सदस्यता अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस