गोपालगंज : छात्र संघ चुनाव में नामांकन रद होने के कारण लगातार तीन दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने जिले में छात्र संघ चुनाव में स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों में काफी दिखी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जादोपुर रोड स्थित गीता मानस मंदिर परिसर में बैठक कर जय प्रकाश विवि के वीसी के इस फैसले का स्वागत किया।
बैठक के दौरान विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर परिषद की ओर से प्रत्याशियों ने कमला राय महाविद्यालय व महेंद्र महिला महाविद्यालय में सभी पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन साजिश के तहत सभी अभाविप के सदस्यों का नामांकन रद कर दिया गया। जिसके बाद छात्र संघ चुनाव में हुई गड़बड़ी की जांच को लेकर जय प्रकाश विवि के वीसी व बिहार के राज्यपाल को आवेदन देकर चुनाव की प्रकिया फिर से बहाल करने की मांग की थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अगले आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया गया है। बैठक में कमला राय महाविद्यालय के प्रत्याशी मंजीत राय, सचिव निहाल पटेल, संयुक्त सचिव अनिश कुमार, अनुप दूबे, प्रिस चौबे, रोहित सिंह, उमेश कुमार, संटू कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे। दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के छात्र संघ के अध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने भी वीसी द्वारा छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव के पूर्व महाविद्यालय के वातावरण को ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में पढ़ाई कम राजनीति ज्यादा हो रही है।
बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस