अरवल। समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला के सफल संचालन के लिए सभी जिला पार्षद एवं नगर परिषद के वार्ड सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस जिले में 158 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का सृजन किया जाना है। इसमें कुल चार लाख 70 हजार लोगों की सहभागिता पूर्व में हुई थी। इस बार इसकी संख्या बढ़ाकर पांच लाख लोगों के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इन कुरीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए उन्हें जागरूक करना है। आप अपने क्षेत्र के सड़क पर बनने वाले मानव श्रृंखला में लोगों को लाकर हाथ में हाथ मिलाकर सड़क के किनारे खड़ा कराना है। उपस्थित सभी जिला पार्षदों ने कहा कि इसमें हमलोगों का भरपुर सहयोग रहेगा। इन कुरूतियों से सभी अवगत हैं। सभी लोग चाहते है कि समाज से दूर हो। इसके लिए सभी ग्राम वासी मानव श्रृंखला बनाने के लिए तैयार है। नगर परिषद के सदस्यों ने कहा कि हमलोग शहर के शत प्रतिशत लोगों को जागरूक कर सड़क पर लाकर दो लाईन में मानव श्रृंखला बनवायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला पार्षदों एवं सभी नगर परिषद् सदस्यों को मुख्यमंत्री के अपील की प्रति उपलब्ध कराई गई तथा इससे आम लोगों को अवगत कराने का अनुरोध किया गया।
डीएम ने कहा कि यह कार्य राजनीति से संबंधित नहीं है। यह सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध है ।इसमें सबकी सहभागिता अनिवार्य है। आपलोगों ने विगत वर्षों के मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना भरपुर सहयोग दिया है। इसमें भी पूरा सहयोग दिखना चाहिए। 100 मीटर पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इसमें 120 लोगों की आवश्यकता पडे़गी। बैठक में उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, जदयू अध्यक्ष मंजू देवी, सुनिता कुमारी, सदस्य राज्य संसाधन समूह के साथ सभी जिला पार्षद एवं सभी नगर परिषद सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस