संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के उच्च विद्यालय घोसैठ के मैदान पर लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग मैच गुरुवार को पीआरसीसी लखीसराय और एनसीसी अवगील रामपुर के बीच खेला गया। अवगील रामपुर ने टॉस जीतकर लखीसराय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखीसराय की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 26.4 ओवर में 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। लखीसराय की ओर से राजेश मेहता ने 42 रन, राहुल चौधरी ने 24 रन, स्वप्निल ने 14 रन बनाए। अवगील रामपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने तीन, अमन कुमार ने तीन, विवेक कुमार ने एक मेडन ओवर देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य को पाने उतरी अवगील रामपुर की टीम 29.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सरजोत सिंह ने 38, शुभम सौरव ने 23, निशांत ठाकुर ने 17 रन बनाए। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज कुमार ने चार, अविनाश ने एक मेडन ओवर देकर तीन, अंकित यशराज ने दो विकेट लिए। इस तरह से पीआरसीसी लखीसराय ने चार रनों से मैच जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज कुमार को दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका कन्हैया कुमार और अमन कुमार ने जबकि स्कोरर की सत्यम कुमार गुप्ता ने निभाई।
शिक्षकों के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस