छपरा- औड़ीहार रेल खंड पर चलेगा निर्माण कार्य

जासं, छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा औड़ीहार रेल खंड पर समपारों पर अंडरपास के निर्माण के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर होगा। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि सूरत से 10 जनवरी को चलने वाली 19045 सूरत - छपरा एक्सप्रेस 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। छपरा से 11 जनवरी को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। छपरा से 16 जनवरी को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। औंड़ीहार से 30 जनवरी को चलने वाली 75134 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 जनवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।छपरा से 30 जनवरी को चलने वाली 65105 छपरा-वाराणसी मेमू गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार