- दियारा से आधे दर्जन की संख्या में सुअर पहुंचा नौवागढ़ी क्षेत्र
- पटाखा फोड़ कर जंगली सुअर को भगाने का प्रयास कर रहे हैं ग्रामीण
संवाद सूत्र, मुंगेर : सदर प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी इलाके में बुधवार की रात लगभग 08 बजे के आसपास उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब जंगली सुअर ने क्षेत्र में आतंक मचाना शुरू कर दिया। जंगली सुअर के आतंक से फसल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ कर जंगली सुअर के झुंड को भगाने की कोशिश की। पटाखा फोड़ने के बाद जंगली सुअर का झूंड भागता है। लेकिन, घंटे दो घंटे बाद फिर से सुअर लौट आता है। बताया जाता है कि गंगा पार हरिणमार और झौवाबहियार क्षेत्र से गंगा पार कर दर्जनभर सुअर नौवागढ़ी इलाके में प्रवेश किया है। नौवागढ़ी बजरंगबली नगर के एक ग्रामीण शौच के लिए गांव के बाहर गए थे। इसी दौरान शौच करने गए व्यक्ति ने सुअर के झूंड को देखा। यह सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से लाठी-डंडे के साथ जंगली सुअर को भगाने और पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वे असफल रहे। ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए पटाखा फोड़ना शुरू किया। रात भर लोग जंगली सुअर के आतंक से आतंकित रहे।
खेलो इंडिया कबड्डी खेल के रेफरी में जमालपुर के लाल राजेश का चयन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस