भीमबांध पहुंचेंगे सरकार, मिलेगी करोड़ों की सौगात

जागरण संवाददाता, मुंगेर : जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भीमबांध पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भीमबांध में अवस्थित गर्म जल उद्गम स्थल, पर्यटकों के स्नान करने के लिए बनाए गए कुंड, प्राकृतिक घने साल के जंगल एवं भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी अंतर्गत परिस्थितिकीय पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे। वहीं, ईको टूरिज्म विकास के अंतर्गत भीमबांध में हो रहे पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री जीविका सहित अन्य विभिन्न विभाग द्वारा लगाए जाने वाले 10 स्टालों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा स्टालों के निरीक्षण के क्रम में कई विभागों के योजनाओं का लाभ लाभुकों को मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाएगा। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जबकि गुरुवार को जिला एवं अनुमंडल स्तर के कई पदाधिकारियों ने भीमबांध का स्थल निरीक्षण किया। कई पदाधिकारी भीमबांध में ही लगातार कैंप कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर जीविका द्वारा भीमबांध में स्टॉल लगाया गया है। जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री द्वारा चेक प्रदान किया जाएगा। जीविका दीदी के दूसरे समूह के द्वारा जीविकोपार्जन संबंधित गतिविधियां मसाला, बैंगल्स, मधु व मशरूम उत्पादन और आचार, सोनपापड़ी व कंबल निर्माण आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। जीविका दीदी के तीसरे समूह के द्वारा कस्टम हेयरिग सेंटर का प्रदर्शन किया जाएगा। जीविका दीदी के चौथे समूह के द्वारा कृषि, उद्यान एवं आत्मा के अभिसरण से मशरूम एवं मधु उत्पादन का प्रदर्शन किया जाएगा। आइसीडीएस के द्वारा कुपोषण एवं अन्नप्राशन का प्रदर्शनी लगाया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल योजना का प्रदर्शनी लगाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री 05 अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का चेक लाभुकों को देंगे। जबकि, तीन दिव्यांगों को सहाय उपकरण दिए जाएंगे। जिला परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का प्रदर्शनी लगाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण परिवहन योजना के 05 लाभुकों को वाहन की चाभी सौंपी जाएगी। नगर निगम मुंगेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का प्रदर्शनी लगाया गया है। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रदर्शनी लगाया गया है। सभी योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा जैविक खेती करने वाले प्रधानमंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किसान को सम्मानित भी किया जाएगा।
-------------------------------
मुंगेर को मिलेगी 795 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री भीमबांध से जल जीवन हरियाली योजना के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। 13 विभागों के 795 करोड़ 62 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। 93 करोड़ 73 लाख से बने 81 योजनाओं का उद्घाटन और 701 करोड़ 89 लाख रुपये से बनने वाली 433 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार