जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को होगी। इसको लेकर जिला में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में जिला के 1862 परीक्षार्थी शामिल होगें। सरकारी स्कूलों से पांचवीं पास विद्यार्थी ही इसमें शामिल होते हैं। जिला स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा से 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 60 छात्र तथा 20 छात्रा का चयन किया जाएगा। चयन होने वाले विद्यार्थियों का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन लेगें। इस प्रवेश परीक्षा को लेकर डीईओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के संचालन की जानकारी देने के साथ साफ-सुथरी परीक्षा का निर्देश भी दिया गया। विभागीय जानकारी में बताया गया शनिवार को होने वाली इस परीक्षा के लिए शेखपुरा के आरडी कालेज, डीएम हाई स्कूल, इस्लामियां हाई स्कूल तथा एमएम गर्ल्स हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया है। इन्हीं स्कूलों के प्रिसिपल को केंद्रधीक्षक भी बनाया गया है। आरडी कालेज में शेखपुरा तथा घाटकुसुंभा प्रखंड के 692 बच्चे शामिल होगें। इसी तरह डीएम हाई स्कूल में चेवाड़ा तथा अरियरी के 465, इस्लामियां हाई स्कूल में बरबीघा के 503 तथा एमएम गर्ल्स हाई स्कूल में शेखोपुरसराय प्रखंड के 202 विद्यार्थी शामिल होगें। इस परीक्षा के लिए भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बालों की तैनाती की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस