नवोदय विद्यालय स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए यंगेस्ट साइंटिस्ट का खिताब हासिल की। प्राचार्य टीएन शर्मा ने शिप्रा और उसकी सहयोगी सुप्रिया कुमारी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर हौसला आफजाई की। उन्होंने विज्ञान के सभी गतिविधियों में बच्चों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह और विज्ञान शिक्षक नीरज पांडे सहित सभी शिक्षकों ने शिप्रा और सुप्रिया को बधाई देते हुए अन्य छात्रों से भी हिस्सा लेने की अपील की। शिप्रा ने अपने प्राचार्य, विज्ञान शिक्षक और सुप्रिया को इसका पूरा श्रेय दिया। इस नेशनल साइंस कांग्रेस में सबसे कम उम्र की शिप्रा ने भाग लेकर और यंगेस्ट साइंटिस्ट बनकर नवादा जिले का मान बढ़ाया। मौके पर हरेन्द्र कुमार, विनय बनर्जी, अखिलेश्वर राय, नीरज कुमार, चांद आलम, काउंसेलर सारिका कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार आदि सहित सभी शिक्षक गण और छात्र छात्राएं मौजूद थीं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जिले में होंगे कई कार्यक्रम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस