छपरा। नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर रेलवे क्रॉसिग के समीप पुलिस ने प्रचार गाड़ी में छीपा कर ले जा रहे 109 कार्टन शराब बरामद की। मामले में अंतर प्रांतीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव के शराब माफिया अभिमन्यु सिंह के यहां शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के खजूरी खेड़ा मजरा बहादुरपुर गांव निवासी छेदा लाल के पुत्र उमेश पाल तथा भिवानी जिले के भिवानी नगर थाना क्षेत्र के हनुमान गेट निवासी मामराज के पुत्र ज्ञानी राज शामिल है । इस मामले में तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि आगरा में एक व्यक्ति द्वारा उन्हें बिहार में शराब पहुंचाने के लिए कहा गया और बताया गया कि मोबाइल पर लोकेशन बताया जाएगा। उसी के आधार पर जाना है। परंतु छपरा आने के बाद जलालपुर सड़क पर जाने के बजाय वह भटक कर राजेंद्र सरोवर के पास बाईपास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी पर बिहार में मोटरसाइकिल प्रचार के लिए आने और उस पर प्रचार नहीं होने पर पुलिस को आशंका हुई। रोक पर दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। गाड़ी की जांच की गई तो प्लाइवुड से बनाए गए तहखाने में छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। मामले में जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव के शराब माफिया अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई है।
बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिले दो लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस