सिवान। थाना क्षेत्र में धुमनगर गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हो गए थे। इस मामले में धुमनगर निवासी ओमप्रकाश भगत ने थाने में आवेदन देकर 20 अज्ञात व 29 लोगों को नामजद किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ओमप्रकाश भगत ने आवेदन में बताया है कि मंगलवार को वह अपने खेत में पानी का पाइप बिछा रहा था। इसी क्रम में गांव के हीं अशरफ अंसारी पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच उसके पट्टीदारों ने एक गुट बनाकर करीब 50 की संख्या में पहुंचे और लाठी-डंडा से मुझे और मेरे भतीजा अविनाश, नीकू कुमार, पत्नी, पुत्री एवं पतोहू को मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लाडले, दिलशाद, वसीम, रियाज, मासूम राजा, जुल्फेकार, पप्पू, शाहरुख, सद्दाम, अब्बास, अशरफ, मंगरु, एजाजुल, इमरान, जावेद समेत 29 लोगों को नामजद तथा 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है। इसमें दो आरोपियों सैयद और जमशेद को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। गांव में अमन चैन बरकरार रहे इसके लिए पुलिस कैंप कर रही है।
चौकीदार की शिकायत पर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस