नल जल योजना में मनमानी करने का आरोप

किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत में नल जल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को लेकर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने संवेदक और विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, उप मुखिया नौशाद आलम, वार्ड सदस्य सोपन कुमार, राजेश कुमार, तबरेज आलम, तौसीफ आलम व अन्य ने बताया कि नल जल योजना के तहत पंचायत में कराए जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है। निर्माण कार्य को लेकर पीएचईडी की ओर से जनप्रतिनिधियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में विभाग के द्वारा वार्डों में किया गया सर्वे सही नहीं है। ऐसे में हरेक वार्ड में 50 से 100 घर इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे। विभाग द्वारा जब सर्वे किया गया था तो उस समय भी पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। वर्तमान में कार्य स्थल पर भी योजना का प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। मुखिया व वार्ड सदस्यों ने कहा की संवेदक के माध्यम से विस्तृत जानकारी मांगी गई तो जवाब मिला की इस कार्य में पंचायत का कोई हस्तक्षेप नहीं है। जिस पर लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें पंचायत में कराए जा रहे कार्याें के देखरेख का अधिकार नहीं है। हालांकि इस संबंध में बीडीओ सिकंदर आलम ने कहा कि जनप्रतिनिधि पंचायत में संचालित कार्य पर निगरानी रख सकते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार