शेखपुरा
जिला के सबसे पुराना उच्च शिक्षण संस्थान एसकेआर कॉलेज बरबीघा के विद्यार्थी इस साल सरकारी छात्रवृति के लाभ से वंचित हो सकते हैं। छात्रवृति के लाभ से वंचित होने का यह खतरा कॉलेज प्रशासन की कथित लापरवाही की वजह से खड़ा हुआ है। यह मामला पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना से जुड़ा हुआ है। इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए बरबीघा कॉलेज के जिन विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है, उसका सत्यापन करने में कॉलेज प्रशासन रुचि नहीं ले रहा है। यह तो भला है कि आवेदनों के सत्यापन की तारीख राज्य मुख्यालय खुद बढ़ा रहा है। बताया गया कि कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से यहां इंटर तथा स्नातक की पढ़ाई करने वाले लगभग पांच सौ विद्यार्थियों पर छात्रवृति के लाभ से वंचित होने का खतरा खड़ा हो गया है। इन विद्यार्थियों में लगभग चार सौ ओबीसी तथा लगभग डेढ सौ एससी वर्ग के हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन पत्रों का सत्यापन शिक्षण संस्थान को करना है। इसके लिए शिक्षा विभाग हर संस्थान को अपना आईडी तथा पासवर्ड देता है। मगर बरबीघा कॉलेज ने आज तक इसे लिया ही नहीं है। इसकी वजह से बरबीघा कॉलेज से आये सभी आवेदन बिना सत्यापन के पड़े हैं। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
पहाड़ों में खनन के दौरान सुरक्षा उपायों पर जोर यह भी पढ़ें
10 हजार विद्यार्थियों ने दिया आवेदन
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए इस वित्तीय वर्ष में जिला के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों ने अपना आवेदन जमा किया है। यह आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाता है। बाद में इसकी हार्ड कॉपी अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना पड़ता है। इसके बाद उसकी जांच की जाती है। जांच में सही पाये जाने वाले के खाते में छात्रवृति की राशि भेजी जाती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसमें मैट्रिक से ऊपर की पढ़ाई करने वाले ओबीसी, एससी तथा एसटी वर्ग के विद्यार्थी को लाभ दिया जाता है। इसमें जिला के भीतर पढ़ाई करने वाले, जिला के बाहर मगर राज्य के भीतर पढ़ाई करने वाले तथा राज्य के बाहर पढ़ाई करने वाले तीनों केटेगरी के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है। इसमें अधिकांश का सत्यापन हो चुका है। इस योजना के लिए कुल 9 हजार 872 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। इसमें सात हजार से अधिक ओबीसी कैंडीडेट हैं। इसमें से जिला के भीतर पढ़ने वाले 7444, जिला से बाहर राज्य के भीतर पढ़ाई करने वाले 2225 तथा राज्य से बाहर पढ़ाई करने वाले 203 विद्यार्थी शामिल हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस