मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील

खगड़िया। 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर कला जत्था की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत आदि प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को अगुवानी के मध्य विद्यालय-दो,खीराडीह एवं जानकीचक मध्य विद्यालय में कला जत्था की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने शराब सेवन से होने वाली परेशानी, बाल विवाह के दुष्परिणाम आदि को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामने रखा। 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की।

कला जत्था टीम में टीम लीडर उमेश कुमार, बालचंद्र कुमार, पिटू प्रेमी, विजय दास, देवेंद्र कुमार, अंजेश कुमार, सुमित कुमार, निवास कुमार, राज्यश्री, रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमृता कुमारी शामिल थे। अगुवानी मध्य विद्यालय-दो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर बीआरपी मिथिलेश कुमार, निरंजन कुमार, धनंजय कुमार, उमेश कुमार, सुबोध कुमार, रंजय कुमार, राधा कुमारी, नीलू कुमारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे।
गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराए गए यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार