गोपालगंज : सोमवार को कलेक्ट्रेट के जिला सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विधायक व विधान पार्षद मद की तमाम विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान तमाम लंबित योजनाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। घंटों चली इस बैठक के दौरान विधायक व विधान पार्षद ने विभिन्न विभागों के कार्य पर सवाल उठाते हुए स्थिति में अविलंब सुधार करने का आग्रह किया। ताकि पूरे जिले में विकास कार्य को तेजी से पूर्ण किया जा सके।
बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक तथा विधान पार्षद की ओर से प्रस्तावित की जाने वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई विधायकों ने योजनाओं के कार्यान्वयन में सुस्ती का आरोप लगाया। बैठक में झंझवा-पकड़ी गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर उसे तेजी से पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। बैठक के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा में किसान सम्मान योजना का लाभ सभी किसानों को उपलब्ध कराने को किया गया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बिजली कंपनी के कार्यों पर भी सवाल उठाया। जिसके बाद प्रत्येक माह उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने तथा गलत विद्युत विपत्र का सुधार करने का निर्देश दिया गया। सदस्यों के सवाल उठाने पर शिक्षा विभाग को एमडीएम के संचालन में सुधार करने का निर्देश दिया गया। अलावा इसके सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व अन्य जरूरी उपकरण समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सत्तारुढ़ दल के सचेतक सह सदर विधायक सुभाष सिंह, बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी व एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय सहित सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
जमीन नहीं मिलने से बबीता देवी का नहीं बन सका इंदिरा आवास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस