अरवल। स्थानीय बाजार में नाला निर्माण , पक्की सड़क और किसानों के बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कुर्था विकास मोर्चा के संयोजक रविन्द्र कुमार रवि ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है । बीच बाजार में अनशन शुरू करने के बाद पत्रकारों को बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए सभी पदाधिकारियों से गुहार लगाई पर कहीं से संतोष जनक उत्तर नहीं मिला । अजीज आकर हमे इन समस्याओं के समाधान के लिए आमरण अनशन शुरू करना पड़ा । हम मांग माने जाने तक अपना अनशन जारी रखेंगे । अनशन पर बैठे रवि से मिलने वालों का तांता लगा है । पहले दिन संवाद प्रेषण तक सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कोई भी पदाधिकारी हाल चाल लेने को भी नहीं आ सके हैं ।
हर खेत तक पहुंचे पानी व मिले अनाजों का उचित दाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस