दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर 27 दिसंबर को हथियार के बल पर लूटी गई बीज लदी पिकअप वैन मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाहो गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राजेश महतो, चंदौली निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र नंदन कुमार राय, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव निवासी हरेकृष्ण महतो के पुत्र रामबाबू महतो, कुशेश्वरस्थान थाना के रामपुर गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र अनुपम पासवान और कपस पासवान के पुत्र आशुतोष कुमार पासवान शामिल हैं। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि इस मामले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी रामअशीष राय के पुत्र अरविद कुमार राय को 3 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके घर से लूटी हुई पिकअप वैन बरामद की गई थी। इसके बाद तकनीकी सेल की मदद से अन्य बदमाशों को पकड़ा गया। पूछताछ में रत्नेश ने बताया कि वह पिकअप पर लदी माइको कंपनी की जनेरा की बीच रामबाबू महतो के हाथ बेच दी है। इसके बाद पुलिस ने रामबाबू के घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से लूटा गया 50 बोरा बीज बरामद किया गया। इसके बाद लूट में उपयोग किए गए बोलेरो गाड़ी बीआर33एम-0716 को बरामद किया गया। इस गाड़ी में आशुतोष और अनुपम बैठा था। बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान इसी गाड़ी से ओवरटेक किया गया था। चालक से लूटी गई मोबाइल के विषय में आशुतोष ने बताया कि वह अनुपम को दिया है। इसके बाद वह मोबाइल अनुपम के पास से बरामद कर लिया गया। साथ ही सभी बदमाशों के पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया है, जिसे खंगाला जा रहा है। बता दें कि पटना के फतुहा थाना सौदागर कोठी निवासी महेंद्र प्रसाद की पिकअप वैन पर बीज लेकर चालक व पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर नया टोल निवासी रामचंद्र दास मधुबनी जा रहा था। वह महाराष्ट्रा हाई ब्रिड सीड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रानीपुर पैजावा से 55 बोरा बीज लेकर चला था। मुजफ्फरपुर जिला के गयाघाट एवं बेनीबाद के बीच लाइन होटल पर आराम करने के बाद चालक 27 दिसंबर की सुबह चार बजे मधुबनी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच शोभन के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो से पीछा कर ओवरटेक किया और चाबी व मोबाइल छीनकर चालक को हथियार के बल पर सड़क के नीचे खेत में खड़ा रहने को कहा। इसके बाद बीज लदी पिकअप वैन लेकर दरभंगा की ओर फरार हो गया। एसएसपी राम ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस